Dream Girl 2: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के ऐसे कलाकार हैं जो हर बार अलग ही टॉपिक पर फिल्में लेकर आते हैं, इनके कॉन्सेप्ट इंडस्ट्री में सबसे हटके होते हैं यही वजह है कि इनकी ज्यादातर फिल्में फैंस के दिलों में बस जाती हैं, खैर वो बात अलग है कि उनकी पिछली दो-तीन फिल्में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है, लेकिन अब अभिनेता अपनी सुपरहिट फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ के सीक्वल को लेकर आ गए हैं।
ड्रीम गर्ल की सीक्वल है ‘ड्रीम गर्ल 2’! | Dream Girl 2
जी हां, साल 2019 में रिलीज हुई ड्रीम गर्ल का अब दूसरा पार्ट सिनेमाघर में रिलीज हो चुका है, आयुष्मान खुराना और अनन्य पांडे स्टारर ‘ड्रीम गर्ल 2’ शुक्रवार 25 सितंबर 2023 को थिएटर में लग चुकी है और फैंस को इसका अच्छा रिस्पांस मिलता नजर आ रहा है। साल 2019 में रिलीज हुई ड्रीम गर्ल ने लोगों के दिलों में ऐसी छाप छोड़ी की मेकर्स को इसका सीक्वल लाना पड़ा।
लगभग 28 करोड़ के बजट से बनी ड्रीम गर्ल ने दुनिया भर से 200 करोड़ रुपए से भी अधिक की कमाई की और दर्शकों ने इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बना दिया। इस फिल्म में आसमान पुराना ने ‘पूजा’ बनकर लोगों को हंसाया था, लेकिन इस बार इन्होंने पूजा का किरदार ही अपना लिया है।
आयुष्मान खुराना ने अपनाया पूजा का किरदार!
यदि आपने ड्रीम गर्ल देखी है तो आपको मालूम होगा कि उसे फिल्म में आयुष्मान खुराना अपने हुनर के चलते लड़की की आवाज निकाल कर लोगों को उल्लू बनाया करते थे, लेकिन इस बार सिचुएशन पूरी बदल चुकी है और इस बार आयुष्मान खुराना ने लड़की की आवाज के साथ-साथ उसका भेस भी अपना लिया है और आयुष्मान खुराना पूजा बनकर एक बार फिर लोगों को खूब एंटरटेन कर रहे हैं।
नुसरत भरूचा की जगह नजर आ रही अनन्य पांडे!
ड्रीम गर्ल में साउथ एक्ट्रेस नुसरत भरूचा आयुष्मान खुराना के साथ नजर आई थी लेकिन ड्रीम गर्ल 2 में उनका रिप्लेसमेंट किया गया है और उनकी जगह बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे को लिया गया है, हालांकि मार्क्स की इस बात पर एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने भी नाराज़गी जताई है।
नुसरत भरूचा ने कहा कि उन्हें ड्रीम गर्ल 2 से रिप्लेस किए जाने का कोई लॉजिक समझ नहीं आया। खैर दर्शकों को अनन्या या नुसरत के होने या ना होने से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है, क्योंकि यह फिल्म सिर्फ आसमान खुराना के कंधों पर ही टिकी है।
आयुष्मान और अनन्या के अलावा ये कलाकार भी हैं फिल्म में शामिल!
करीब 4 सालों बाद फिर से पूजा बनाकर लौट रहे आयुष्मान खुराना लोगों को थिएटर तक खींचने में कामयाब होते नजर आ रहे हैं। बता दे ड्रीम गर्ल 2 की स्टार कास्ट भी काफी तकड़ी है, इस फिल्म में उनके अलावा मंजोत सिंह, अभिषेक बनर्जी, अन्नू कपूर और विजय राज भी नज़र आ रहे है जो पहले पार्ट का भी हिस्सा थे,
इसके अलावा अनन्या पांडे की जगह नुसरत भरूचा को रिप्लेस किया गया है और इस बार फिल्म में राजपाल यादव, परेश रावल, मनोज जोशी, असरानी और सीमा पहवा को भी शामिल किया गया है।
‘Dream girl 2’ first day collection
आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म ड्रीम गर्ल 2 शुक्रवार 25 अगस्त से सिनेमाघर में लग चुकी है, इस का डायरेक्शन राज शांडिल्य ने किया है और इसकी प्रोड्यूसर एकता कपूर और शोभा कपूर है। बजाज मोशन पिक्चर के बैनर तले बनी इस फिल्म को करीब 35 करोड़ रुपए के बजट से तैयार किया गया है और इसने पहले ही दिन इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस से 10.69 करोड रुपए की ओपनिंग ली है तो वही इसका पहले दिन का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 13 करोड़ रुपए से अधिक कर रहा है।
हालांकि इसके सामने सनी देओल की ‘गदर 2’ और अक्षय कुमार की ‘ओ माय गॉड 2’ जैसी बड़ी फिल्में खड़ी है जिस वजह से इसको काफी कम स्क्रीन्स मिली हैं, लेकिन फिर भी यह दर्शकों को खींचने में कामयाब हो रही है,
वही क्रिटिक्स भी इस फिल्म को अच्छे रिव्यू दे रहे हैं, ऐसे में देखना यह होगा कि यह फिल्म लाइफ टाइम में कितने करोड़ का कलेक्शन कर पाती है। बता दे ड्रीम गर्ल 2 इस हफ्ते रिलीज होने वाली अकेली फिल्म है, ऐसे में इसके पास कमाई करने का बढ़िया मौका है, वही अगले हफ्ते में भी ये फिल्म खूब कमाई करेगी, क्योंकि अगले शुक्रवार भी कोई खास फिल्म रिलीज नहीं हो रही है।
बता दे ड्रीम गर्ल 2 के पास 7 सितंबर तक कमाई करने का तगड़ा मौका है, क्योंकि 7 तारीख को शाहरुख खान की ‘जवान’ फिल्म रिलीज हो रही है और इस मास सिनेमा फिल्म को लेकर माना जा रहा है कि यह बॉक्स ऑफिस पर सभी रिकार्ड को तोड़ने वाली है।
RELATED