Randeep Hooda
रणदीप हुड्डा किसी के लिए भी पहचान के मोहताज नही हैं, उनसे सभी लोग भली भांति परिचित हैं। लेकिन आजकल रणदीप हुड्डा हर तरफ से सुर्खियां बटोर रहे हैं और ये सुर्खियां उनकी अपकमिंग फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर के लिए हैं जिस मूवी में उन्होंने खुद के लिए एक बहुत बड़ा टास्क रखा। वह टास्क था की उन्होंने अपना 26 किलो वजन कम किया है वो भी सिर्फ 4 महीनो में।
कैसे किया इतना वेट कम Veer Savarkar के लिए
इस फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद पंडित से पता चला है की रणदीप हुड्डा ने अपना 26 किलो वजन कम किया है, ताकि वह वीर सावरकर के किरदार में कोई कमी न छोड़ पाएं। बताया जा रहा है की रणदीप ने 4 महीने तक सिर्फ एक ग्लास दूध और एक खजूर खाया था और इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने अपने सिर से बाल भी उतने ही हटवाए और उसी जगह से जहां से की वीर सावरकर जी के नही थे।
क्यूं बनाई रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda )ने यह फिल्म
रणदीप हुड्डा पहले से ही वीर सावरकर जी को मानते हैं। रणदीप के कहना है की वीर सावरकर जी के साथ गलत हुआ है उनके अनुसार वीर सावरकर राजनीति का शिकार हो गए थे और उन्हें उनका हक नही मिला था। यह सब बातें फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने बताई हैं। उनका कहना है की रणदीप उनके ऑफिस में आए थे और उन्होंने इस फिल्म को बनाने का आइडिया दिया और साथ ही उन्हें कहा की अगर आपको सही लग रहा है तो आप इस फिल्म में बतौर प्रोड्यूसर काम कर सकते हैं।
कब होगी फिल्म और कैसी बनी है फिल्म Veer Savarkar
स्वतंत्र वीर सावरकर फिल्म Vinayak Damodar Savarkar उर्फ वीर सावरकर की जिंदगी में बेस्ड एक मूवी बन रही है जिसका की हमें सन्डे 28 मई को टीजर देखने को मिला है। कल 28 मई को वीर सावरकर जी की 140 वीं जयंती थी। इस फिल्म में रणदीप हुड्डा मेन कैरेक्टर में नजर आ रहे हैं, उनके साथ साथ अंकिता लोखंडे भी मूवी में देखी जा रही हैं। इस फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद पंडित हैं, साथ ही इस फिल्म को रणदीप ने ही डायरेक्ट भी किया है। इस टीजर में हमें 3 सबसे मेन डायलोग देखने को मिल रहे हैं:-
- आजादी की लड़ाई नब्बे साल चली पर ये लड़ाई कुछ ही लोगों ने लड़ी बाकी सब तो सत्ता के भूखे थे।
- गांधी जी बुरे आदमी नही थे, लेकिन उनकी अहिंसा की नीति न होती तो ये देश 35 साल पहले ही आजाद हो गया होता।
- मूल्यवान तो सोने की लंका भी थी लेकिन अगर बात किसी की स्वतंत्रता की हो तो रावण राज हो या ब्रिटिश राज दहन तो होकर रहेगा।
फिल्म आने की अभी सही तरह से पुष्टि नही हुई है परंतु अनुमानित है की फिल्म इसी साल दिसंबर तक रिलीज हो जाए।
कौन है रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) कहां से हुई कैरियर की शुरुआत
रणदीप हुड्डा का जन्म 20 अगस्त 1976 में रोहतक हरियाणा के एक जाट परिवार में हुआ। मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया से उन्होंने पढ़ाई करी थी। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मीरा नायर की फिल्म ‘मानसून वेडिंग’ से की। फिर उन्होंने 4 साल का गैप लिया और 2005 में ‘D’ मूवी करी। फिर उन्हें कई फिल्म में असफलता हाथ लगी। 2010 में ‘मिलन लुथरिया’ की फिल्म ‘वंश अपॉन अ टाइम इन मुम्बई’ में फिर सफलता मिली।
रणदीप हुड्डा की फिल्म्स
Randeep Hooda Movies List
- Radhe – Your Most Wanted Bhai – 2021
- Love Aaj Kal – 2020
- Sultan – 2016
- Do Lafzon Ki Kahani – 2016
- Sarbjit – 2016
- Laal Rang – 2016
- Main Aur Charles – 2015
- Ungli – 2014
- Rang Rasiya – 2014
- Kick – 2014
- Highway – 2014
- John Day – 2013
- Bombay Talkies – 2013
- Murder 3 – 2013
- Heroine – 2012
- Jism – 2 – 2012
- Jannat 2 – 2012
- Saheb Biwi Aur Gangster – 2011
- Once Upon a Time in Mumbaai – 2010
- Love Khichdi – 2009
- Karma aur Holi – 2009
- Mere Khwabon Mein Jo Aaye – 2009
- Ru-Ba-Ru – 2008
- Risk – 2007
- D – 2005
- Monsoon Wedding – 2001