Aamir Khan और Kapil Sharma पहुंचे ट्रेलर लॉन्च में”
Carry on Jatta 3: कल दिनांक 30 मई 2023 को मंगलवार के दिन ‘गिप्पी ग्रेवाल’ की अपकमिंग फिल्म ‘कैरी ऑन जट्टा – 3’ मूवी का ट्रेलर लॉन्च हुआ है। यह एक पंजाबी फिल्म है। इस फिल्म के निर्देशक ‘समीप कंग’ हैं। मूवी का ट्रेलर मुम्बई इंडिया में रिलीज हुआ है। यह फिल्म ‘गिप्पी ग्रेवाल’ और ‘सोनम बाजवा’ की है। इसी मूवी के ट्रेलर लॉन्च में ‘कपिल शर्मा’ और ‘आमिर खान’ को एक साथ देखा गया।
“आमिर खान क्यों हुए कपिल शर्मा पर नाराज”
कपिल शर्मा Carry on Jatta 3 के लॉन्च में, स्टेज पर मौजूद थे और सामने से आमिर का आना हुआ तो कपिल शर्मा आमिर के पैर छूते हुए नजर आते हैं। आमिर, कपिल के मन में उनके लिए इज्जत देख कर मुस्कुराते हैं और कपिल को पैर छूने से रोक कर उन्हे सीधे अपने गले लगाते हैं। इसके बाद जब आगे बात होती है और लोग आमिर से सवाल करते हैं की आप अभी कोई भी मूवी क्यों नही कर रहे हैं तो आमिर कहते हैं मैं अभी बस अपने परिवार के साथ समय गुजारना चाहता हूं उसके अलावा कुछ और नही। फिर आमिर अपनी बात बताते हैं की वह जब भी सोते हैं तो वह कुछ मनोरंजक देखना पसंद करते हैं और उसी के बाद सोते हैं। साथ ही एक्टर ने बताया कि वह काफी समय से रोज रात को “The Kapil Sharma show”(द कपिल शर्मा शो) देखना पसंद करते हैं। फिर आमिर कहते हैं रोज कपिल के शो को देखने के बाद उन्होंने कुछ ही समय पहले कपिल से फोन पर बात करी और उन्हें बताया कि आप बहुत अच्छा काम कर रहे हैं लोगों को हंसाना कोई कम बात नही है। साथ ही एक्टर ने यह भी कहा की-‘वह कपिल के बहुत बड़े फैन हैं’ और ‘आप मेरे दिल के राजा हैं’। फिर आमिर खान कपिल पर नाराज होकर कहते हैं कि पर आपने हमें कभी अपने शो में नही बुलाया इस बात से मैं नाराज हूं। इस बात पर कपिल कहते हैं की ‘उस दिन हमारा सौभाग्य होगा जिस दिन आप हमारे शो में आएंगे’। ‘हमारी मुलाकात हमेशा भीड़ में ही हुई है और जब भी हमने आपको बुलाया आप कहीं और होते थे और कहते थे की आकर बात करता हूं’। फिर आमिर कहते हैं कि-‘आपने हमें जब भी बुलाया तब तब फिल्म प्रमोशन के लिए बुलाया परंतु मैं सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए आना चाहता हूं’। इस बात पर कपिल कहते हैं हम बहुत जल्दी आपको बुलाएंगे।
आमिर खान ने ये क्या किया Carry on Jatta 3 ट्रेलर लॉन्च में आकर
आप सभी को पता है की मंगलवार को कैरी ऑन जट्टा 3 के ट्रेलर लॉन्च में आमिर खान को देखा गया। इस फिल्म के अभिनेता और सिंगर गिप्पी ग्रेवाल ने कहा कि आमिर खान ने यहां आकर पंजाबी सिनेमा का मान बढ़ाया है। आमिर खान ट्रेलर पर ही नहीं पहुंचे, बल्कि उन्होंने फिल्म के कलाकारों के साथ में भांगड़ा भी किया, जो की उनके फैंस को बहुत ही पसंद आ रहा है।
“क्यों आए पंजाबी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च में”
आमिर खान ने अपनी लास्ट मूवी ‘लाल सिंह चड्डा’ की थी जो की बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी जिसके चलते ही एक्टर काफी समय से फिल्मों से दूरी बनाए हुए हैं ऐसे में उनका इस लॉन्च पर पहुंचना सभी लोगों को सोच में डाल देता है, क्योंकि वह आजकल सिर्फ अपने परिवार पर ध्यान दे रहे हैं। इसी के चलते गिप्पी ग्रेवाल ने बताया कि मैने आमिर से बात की ओर वह आने के लिए मान भी गए और जब यह बात गिप्पी ग्रेवाल ने अपनी पीआर टीम को बताई तो किसी ने भी इस बात को सच नही माना। साथ ही गिप्पी ग्रेवाल ने बताया की आमिर खान के साथ उनके पारिवारिक संबंध हैं और आमिर जब भी पंजाब आते हैं तो उन्ही के घर पर रुकते हैं।
Carry on Jatta 3 Official Trailer https://www.youtube.com/watch?v=QJ67Pf8PLdk