वनडे विश्वकप की तैयारी शुरू हो चुकी है। 5 अक्टूबर से मुकाबले शुरू हो जाएंगे। 2023 में वनडे विश्वकप की मेजबानी भारत 12 साल बाद कर रहा है। भारत के 10 अलग-अलग शहरों में 48 मुकाबले होंगे।
हर स्टेडियम में सुविधाएं बेहतर की जा रही है। हर स्टेडियम में दर्शकों की सुविधा का ध्यान दिया जा रहा है। सभी 10 स्टेडियम के एसोसिएशन को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने 500 करोड़ रूपए इन स्टेडियमों के रिनोवेशन के लिए दिए है।
Cricket World Cup 2023 सभी 10 स्टेडियमों की खासियत और उनके रिकॉर्ड
1.वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
वानखेड़े स्टेडियम मुंबई का एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है। यह मैदान मुंबई में मरीन लाइन्स के पास बना हुआ है। इस स्टेडियम का स्थापना 1974 में हुआ था। इस मैदान पर पहला मुकाबला टेस्ट मैच हुआ था जो भारत और वेस्टइंडीज के बीच जनवरी 1975 में खेला गया था। इस मैच को वेस्टइंडीज ने 201 रन से जीता था। यहाँ पहला वनडे मैच 1987 में खेला गया था। यह मैच भारत और श्रीलंका के बीच हुआ, जिसे भारत ने 10 रन से जीता था। इस स्टेडियम में 1996 और 2011 विश्वकप के कई मैच हुए थे। इसी स्टेडियम में रवि शास्त्री ने एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे। इस स्टेडियम की क्षमता 45000 के करीब थी, जो 2011 क्रिकेट विश्वकप के समय नवीनीकरण के बाद घटकर 33000 के करीब हो गई है।
यह स्टेडियम 1987, 1996 और 2011 में विश्वकप की मेजबानी कर चुका है। इस साल यानी 2023 में इस स्टेडियम में विश्वकप के 5 मैच होने वाले है।
इस स्टेडियम में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर ने बनाया है। उन्होंने यहाँ खेले 11 मैचों में 445 रन बनाए है। वहीं टॉप गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद रहे, जिन्होने 6 मैच में 15 विकेट झटके हैं।
इस स्टेडियम के खास और यादगार मोमेंट्स
सचिन तेंदुलकर का आखिरी इंटरनेशनल मैच.
सचिन तेंदुकर ने अपने इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ इसी मैदान पर खेला था। यह मैच 15 नवंबर 2013 को खेला गया था जिसमें उन्होंने 74 रन बनाए थे।
सचिन तेंदुकर का यह घरेलु मैदान भी है। वे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस टीम से खेलते थे। मुंबई इंडियंस का यह घरेलु मैदान है।
भारत यहीं बना था विश्वकप विजेता
इसी वानखेड़े स्टेडियम में 2 अप्रैल 2011 को विश्वकप के फाइनल मैच में भारत ने श्रीलंका को हराया था। श्रीलंका को हराकर भारत दुसरी बार विश्वकप विजेता इसी मैदान पर बना। अपनी मेजबानी में कोई टीम पहली बार खिताब जीती थी इससे पहले कोई भी टीम अपने घरेलु मैदान में विश्वकप ट्रॉफी नही जीती।
2.ईडन गार्डन्स स्टेडियम, कोलकाता
भारत का यह सबसे पुराना क्रिकेट स्टेडियम है। इसकी स्थापना 1864 में हुई थी। स्टेडियम के पास सबसे पुराने पार्क ईडन गार्डन्स से इसका नाम रखा गया। इस पार्क और स्टेडियम का नाम भारत के तत्कालीन गवर्नर जनरल लार्ड ऑकलैंड की बहन के नाम पर रखा गया था। यहां पहला टेस्ट मैच जनवरी 1934 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। वहीं पहला वनडे भारत और पाकिस्तान के बीच 1987 में हुआ था। इस स्टेडियम में 66000 दर्शक बैठकर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। यह स्टेडियम 1987, 1996 और 2011 में विश्वकप की मेजबानी कर चुका है। इस साल यानी 2023 में इस स्टेडियम में विश्वकप के 5 मैच होने वाले है।
इस स्टेडियम में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर ने बनाया है। उन्होंने यहाँ खेले 13 मैचों में 496 रन बनाए है। वहीं टॉप गेंदबाज अनिल कुंबले रहे, जिन्होने 6 मैच में 14 विकेट झटके हैं।
इस स्टेडियम के खास और यादगार मोमेंट्स
रोहित शर्मा की 264 रनों की पारी
2014 में रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की पारी इसी स्टेडियम में खेली थी। यह आज भी वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा निजी स्कोर है।
3.नरेन्द्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
यह विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। इस स्टेडियम का निर्माण 1982 में हुआ था। इसका पुराना नाम सरदार पटेल स्टेडियम, मोटेरा स्टेडियम था। यहां पहला टेस्ट मैच 1983 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुआ था। पहला वनडे मैच 1984 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ था। 2015 से 2020 तक स्टेडियम के कंस्ट्रक्शन का काम किया गया। 2020 में काम पूरा हुआ और दुनियां का सबसे बड़ा स्टेडियम तैयार हो गया और इसका नाम नरेन्द्र मोदी स्टेडियम हो गया। इस स्टेडियम की क्षमता 1 लाख 32 हजार है। यह स्टेडियम 1987, 1996 और 2011 में विश्वकप की मेजबानी कर चुका है। इस साल यानी 2023 में इस स्टेडियम में विश्वकप के 5 मैच होने वाले है।
इस स्टेडियम में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन राहुल द्रविड़ ने बनाया है। उन्होंने यहाँ खेले 5 मैचों में 342 रन बनाए है। वहीं टॉप गेंदबाज कपिल देव रहे, जिन्होने 6 मैच में 10 विकेट झटके हैं।
इस स्टेडियम के खास और यादगार मोमेंट्स
गावस्कर नें इसी स्टेडियम में पहले 10 हजार रन पूरे किए
सुनील गावस्कर 1987 में इसी स्टेडियम में 63 रन की पारी खेली थी और टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले 10 हजार रन पूरे किए थे। वह दुनियां के पहले बल्लेबाज थे जिसने 10 हजार रन बनाए थे। यह मैच 7 मार्च 1987 को पाकिस्तान के खिलाफ हुआ था।
4.एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
इस स्टेडियम का स्थापना 1969 में हुआ था, जबकि यहां पहला टेस्ट मैच भारत और वेस्टइंडीज के बीच 1974 में खेला गया था। इसी मैच और इसी मैदान से वेस्टइंडीज के 2 दिग्गजों विवियन रिचर्ड्स और गॉर्डन ग्रीनिज ने करियर का शुरूआत किया था। यहां पहला वनडे मैच 1982 में भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था।
यह स्टेडियम 1987, 1996 और 2011 में विश्वकप की मेजबानी कर चुका है। इस साल यानी 2023 में इस स्टेडियम में विश्वकप के 5 मैच होने वाले है। इस स्टेडियम में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर ने बनाया है। उन्होंने यहाँ खेले 11 मैचों में 534 रन बनाए है। वहीं टॉप गेंदबाज जहीर खान रहे, जिन्होने 8 मैच में 14 विकेट झटके हैं।
इस स्टेडियम के खास और यादगार मोमेंट्स
वर्ल्डकप इतिहास का सबसे तेज शतक
विश्वकप 2011 में 2 मार्च को इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच मुकाबला यहीं हुआ था जिसमें आयरलैंड के बल्लेबाज केविन ओब्रायन ने मात्र 50 गेंदों में शतक जडा था। यह विश्वकप में सबसे तेज शतक का रिकार्ड बना था जो अभी तक बरकरार है।
5.एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेपॉक चेन्नई
एमए चिदम्बरम स्टेडियम चेन्नई के चेपॉक शहर में है। इस स्टेडियम का स्थापना 1916 में हुआ था। यहां पहला टेस्ट मैच 1934 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। 1987 में यहां पहला वनडे मैच खेला गया था। यह देश का तीसरा सबसे पुराना स्टेडियम है।
यह स्टेडियम 1987, 1996 और 2011 में विश्वकप की मेजबानी कर चुका है। इस साल यानी 2023 में इस स्टेडियम में विश्वकप के 5 मैच होने वाले है।
इस स्टेडियम में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन महेन्द्र सिंह धोनी ने बनाया है। उन्होंने यहाँ खेले 6 मैचों में 401 रन बनाए है। वहीं टॉप गेंदबाज मोहम्मद रफीक रहे, जिन्होने 3 मैच में 8 विकेट झटके हैं।
इस स्टेडियम के खास और यादगार मोमेंट्स
सुनील गावस्कर के सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड
सुनील गावस्कर नें 1983 में इसी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना 30वां शतक जडा था। इस शतक से डॉन ब्रैडमैन के 29 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ा था।
6.अरूण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
इस स्टेडियम का स्थापना 1883 में हुआ था। इसका नाम फिरोज शाह कोटला मैदान था, जो 2019 में बदलकर अरूण जेटली स्टेडियम कर दिया गया। इस स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच 1948 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था। 2009 में भारत-श्रीलंका के बीच वनडे में खराब पिच के वजह से स्टेडियम को आईसीसी ने 1 साल के लिए बैन कर दिया था।
यह स्टेडियम 1987, 1996 और 2011 में विश्वकप की मेजबानी कर चुका है। इस साल यानी 2023 में इस स्टेडियम में विश्वकप के 5 मैच होने वाले है।
इस स्टेडियम में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा सचिन तेंदुलकर ने बनाया है। उन्होंने यहाँ खेले 6 मैचों में 401 रन बनाए है। वहीं टॉप गेंदबाज रवीन्द्र जडेजा रहे, जिन्होने 9 मैच में 9 विकेट झटके हैं।
इस स्टेडियम के खास और यादगार मोमेंट्स
एक पारी में 10 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बने कुंबले
स्पिनर अनिल कुंबले ने 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच की एक पारी में सभी 10 विकेट झटके थे। पहले भारतीय थे जिसने यह कारनामा किया। ऐसा करने वाले दुनिया के दुसरे गेंदबाज बने थे।
7.राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद
इस स्टेडियम का स्थापना 2004 में हुआ था। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2005 में पहला वनडे मैच खेला गया था।
इस स्टेडियम को पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है। इससे पहले कोई आईसीसी इवेंट यहां नही हुए है। इस साल यानी 2023 में इस स्टेडियम में विश्वकप के 3 मैच होने वाले है।
इस स्टेडियम में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन युवराज सिंह ने बनाया है। उन्होंने यहाँ खेले 3 मैचों में 233 रन बनाए है। वहीं टॉप गेंदबाज उमेश यादव रहे, जिन्होने 2 मैच में 6 विकेट झटके हैं।
इस स्टेडियम के खास और यादगार मोमेंट्स
शुभमन गिल का यादगार दोहरा शतक
18 जनवरी 2023 को शुभमन गिल ने वनडे करियर का पहला दोहरा शतक लगाया था। 208 रनों की यह पारी इसलिए यादगार है क्योकि यह किसी भी खिलाडी का न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे बडा स्कोर है।
8.HPCA स्टेडियम, धर्मशाला
यह स्टेडियम दुनिया के सबसे खूबसूरत स्टेडियम में से एक है। धर्मशाला में यह स्टेडियम पहाडों के बीच बना है। 2013 मे इस स्टेडियम में पहला वनडे मैच खेला गया था। इससे पहले यहां वनडे विश्वकप नही हुए है। इस साल यानी 2023 में इस स्टेडियम में विश्वकप के 5 मैच होने वाले है।
इस स्टेडियम में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाया है। उन्होंने यहाँ खेले 3 मैचों में 233 रन बनाए है। वहीं टॉप गेंदबाज सुरंगा लकमल रहे, जिन्होने 1 मैच में 4 विकेट झटके हैं।
9. इकाना स्टेडियम, लखनऊ
यह स्टेडियम 2017 में बनकर तैयार हुआ। 2018 में यहां पहला मैच खेला गया। यह स्टेडियम कुछ समय तक अफगानिस्तान का होम ग्राउंड बनाया गया था। भारत ने यहां एकमात्र वनडे मैच 2022 में खेला था।
10. MCA स्टेडियम, पुणे
यह स्टेडियम 2011 में बनकर तैयार हुआ था। 2013 से यहां वनडे मैच खेलना शुरु हुआ था।
इस स्टेडियम को पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है। इससे पहले कोई आईसीसी इवेंट यहां नही हुए है। इस साल यानी 2023 में इस स्टेडियम में विश्वकप के 3 मैच होने वाले है।
इस स्टेडियम में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाया है। उन्होंने यहाँ खेले 7 मैचों में 448 रन बनाए है। वहीं टॉप गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार रहे, जिन्होने 6 मैच में 10 विकेट झटके हैं।
इस स्टेडियम के खास और यादगार मोमेंट्स
IPL के 51 मैच हुए
यहां कुल 51 IPL हुआ है। 2022 में महामारी के समय यहां 13 मैच कराए गए थे।