Jailer Movie USA: रिलीज से पहले ही ‘जेलर’ फिल्म दे तोड़े रिकॉर्ड, अमेरिका में लेगी इतने करोड़ की ओपनिंग!

Bavaali post

Jailer Movie USA, Jailer Movie , Jailer 2023, rajnikant,

Jailer Movie USA: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत काफी समय बाद सिल्वर स्क्रीन पर धुआंधार वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, इनकी आगामी फिल्म ‘जेलर’ को रिलीज को रिलीज होने में अभी 2 दिनों का समय बाकी है और इसने अमेरिका में फ्री बुकिंग के मामले में तमिल की कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है। 

रजनीकांत की इस एक्शन एंटरटेनिंग फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदें हैं, क्योंकि इनकी पिछली फिल्में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई, ऐसे ही माना जा रहा है कि उनकी ये मास एंटरटेनिंग फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इस बार तहलका मचाने वाली है, 

हालांकि प्री बुकिंग के आंकड़ों को देखकर भी यही लग रहा है कि इस बार रजनीकांत की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़े-बड़े रिकॉर्ड तोड़ेगी, वही क्रिटिक्स का मानना है कि यह फिल्म एक हिस्टोरिकल ओपनिंग लेगी और रजनीकांत के करियर की सुपरहिट फिल्मों में शामिल होगी। 

रिलीज से पहले ‘जेलर’ (Jailer Movie USA) ने 750k कमाएं डॉलर! 

दरअसल अमेरिका में जेलर फिल्म की बुकिंग शुरुआत से ही शानदार रही है। यूएसए के लोगों के फिल्म पर शानदार रिस्पांस के साथ जेलर ने 2023 में तमिल में नंबर 1 भारतीय फिल्म बनने के लिए लगभग 7,50,000 डॉलर यानी करीब 6 करोड़ 21 लाख की कमाई कर ली है, यह आंकड़ा किसी ऐतिहासिक रिकॉर्ड से कम नहीं है, 

फिल्म ने प्री बुकिंग के मामले में ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ जैसी बड़ी फिल्म के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है और USA से प्री बुकिंग से सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गई है, वहीं अभी फिल्म के रिलीज होने में 2 दिनों का समय बचा है, ऐसे में यूएसए से जेलर का प्रीमियर कलेक्शन 1 मिलियन डॉलर का होने की उम्मीद की जा रही है। 

यूएसए में प्री-सेल्स में टॉप थ्री में आई ‘जेलर’

Jailer Movie USA, Jailer Movie , Jailer 2023, rajnikant,
Jailer Movie USA Sales

जानकारी के लिए आपको बता दें कि अमेरिका में प्री बुकिंग में सबसे ज्यादा टिकट बेचने का रिकॉर्ड रजनीकांत की ही तमिल फिल्म ‘कबाली’ के पास है, साल 2016 में इस तमिल फिल्म ने 1.9 मिलियन डॉलर की कमाई की थी, इसके ‘पोन्नियिन सेलवन1’ यूएसए प्री-सेल्स से 1.1 मिलियन डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर है,

वहीं अब रजनीकांत की जेलर फिल्म 7,50,000 डॉलर के साथ तीसरे स्थान पर आ गई है। जेलर फिल्म का प्रीमियर संयुक्त राज्य अमेरिका में लगभग 280 स्थानों पर किया गया है और फैंस सुपरस्टार रजनीकांत को एक्शन करते हुए देखने के लिए तैयार हो रहे हैं।

तमिल और तेलुगू में जेलर के बिके 67 हज़ार टिकट!

जानकारी के लिए बता दें थलाइवा स्टारर जेलर के अब तक तमिल भाषा में लगभग 60 हजार और तेलुगु भाषा में लगभग 9 हज़ार टिकट बेचे जा चुके हैं और इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में तमिल से जहां 1.7 करोड़ की तो वहीं तेलुगु में 16.14 लाख की कमाई कर ली है, ऐसे में तमिल और तेलुगू में कुल बुकिंग 1.9 करोड़ रुपये की हो गयी है, हालांकि फिल्म की रिलीज में अभी वक्त है इसलिए ये आंकड़ा अभी और भी बढ़ेगा। 

2 साल बाद कर रहे रजनीकांत वापसी

साउथ के थलाइवा रजनीकांत फिल्म ‘जेलर’ के साथ दो साल के के बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे है। इससे पहले यह साल 2021 में रिलीज हुई एक्शन, ड्रामा फिल्म ‘अन्नात्थे’ में नजर आए थे। 160 करोड़ रुपए के बजट से बनी इस फिल्म ने दुनियाभर से 220 करोड़ रुपए की कमाई की थी। 

पुलिस वाले के रोल में नजर आएंगे थलाइवा! 

थलाइवा यानी रजनीकांत जेलर फिल्म में पुलिसवाले के किरदार में नजर आने वाले हैं, गुंडों का एक गैंग अपने सरदार को छुड़ाने के लिए मुथुवेल (रजनीकांत) की जेल पर हमला करेंगे। फिल्म में रजनीकांत एक इमानदार पुलिस वाले के किरदार में होंगे, वही इनका एक दूसरा किरदार भी होगा, जिसे इन्होंने अपने परिवार वालों से छुपाया हुआ है, उनकी पत्नी और परिवार को उनके इस खतरनाक और सख्त रूप का जरा भी अंदाजा नहीं है। 

जेलर एक्शन, ड्रामा और सस्पेंस से भरपूर फिल्म होने वाली है, कलानिधि मारन के प्रोडक्शन हाउस में बनने वाली इस फिल्म को नेल्सन दिलीपकुमार ने डायरेक्ट किया है। 

रजनीकांत के अलावा ये स्टार्स हैं फिल्म में शामिल! 

रजनीकांत के अलावा जेलर फिल्म में बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ, साउथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया, शिव राजकुमार, सुनील और योगी बाबू जैसे स्टार्स भी नजर आने वाले हैं, वही फिल्म में मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल का भी कैमियो होने वाला है। 

जेलर इस दिन होगी रिलीज! 

बता दे यह रजनीकांत के करियर की 169वीं फिल्म है, इसलिए इस फिल्म का पहले नाम थलाईवार 169 ही रखा गया था, लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर जेलर कर दिया गया। वहीं जेलर फिल्म को पहले 11 अगस्त को रिलीज जाना था, लेकिन फिर इसकी डेट को प्रीपोनड करके 10 अगस्त कर दिया गया, अब यह फिल्म 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। 

Jailer Movie USA | Jailer Movie | Jailer 2023 | Rajnikant

Leave a Comment