OMG 2

Bavaali post

Updated on:

OMG 2 - Official Teaser | Akshay Kumar, Pankaj Tripathi, Yami Gautam

OMG 2: रिलीज हुआ ‘ओ माय गॉड 2’ का ट्रेलर, 27 बदलाव के बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म को ‘A’ सर्टिफिकेट के साथ किया पास!

OMG 2: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘ओ माय गॉड 2’ (OMG 2) पिछले काफी समय से विवादों में घिरी हुई है, हिंदुओं के भगवान पर आधारित विवादास्पद फिल्म ओएमजी 2 को लेकर माना जा रहा है कि यह सेक्स एजुकेशन जैसे टॉपिक पर आधारित है और इस फिल्म में कुछ ऐसे सीन है जिनसे हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है, 

इस वजह से सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) की तरफ से इसे पास नहीं किया जा रहा था, लेकिन आखिरकार अब जाकर फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने ‘A’ सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया है, यानी यह एक एडल्ट फिल्म है, जिसका मतलब जिनकी उम्र 18 साल से कम है वह इस फिल्म को नहीं देख सकते हैं। 

आ गया ओ माय गॉड 2 का ट्रेलर

वहीं बीते गुरुवार को ओ माय गॉड 2 फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है, बता दें सेंसर बोर्ड ने ट्रेलर को ‘U/A’ सर्टिफिकेट दिया है जिसका अर्थ है कि यह ट्रेलर 12 साल से कम उम्र के बच्चे के लिए नहीं है। बता दे ट्रेलर में ऐसे किसी भी शब्द का प्रयोग नहीं किया गया है जिसे सुनकर इस पर किसी भी तरह का विवाद हो। 

ट्रेलर को देखकर पता लग रहा है कि इस फिल्म की कहानी एक आम आदमी कांति शरण मुदगल की जिंदगी के इर्द गिर्द घूमने वाली है, बता दे क्रांति शरण का किरदार पंकज त्रिपाठी निभा रहे हैं, जो भगवान शिव के सच्चे भक्त हैं। 

उसके बेटे के साथ एक हादसा होता है, जिसके बाद साधारण जिंदगी जीने वाले कांति शरण मुदगल की जिंदगी अचानक बदल जाती है, बेटा स्कूल में हुई बेइज्जती के बाद सुसाइड जैसा कदम उठाने की कोशिश करता है, हालांकि उसकी जान बच जाती है, अपने बेटे की शान की खातिर कांति शरण देश के एजुकेशन सिस्टम से लड़ता है और इस लड़ाई में अक्षय कुमार ‘शिव के दूत’ के रूप में आकर शिव के भक्त कांति शरण की मदद करते हैं। 

ट्रेलर में पंकज त्रिपाठी अपने बेटे के लिए कोर्ट में लड़ाई करते नजर आ रहे हैं और उनके सामने यामी गौतम खड़ी हैं। जैसा कि हम सब जानते हैं जहां पर शिव की भक्ति रहती है, वहां उनके दूत अपने भक्तों की मदद करने के लिए जरूर आते हैं। ऐसे में ओ माय गॉड 2 फिल्म में पंकज त्रिपाठी शिव जी के भक्त हैं और मुसीबत में अपने भक्त की मदद करने के लिए भगवान शिव अपने दूत को धरती पर भेजते हैं। 

‘OMG’ की सीक्वल है ‘OMG 2! 

जानकारी के लिए आपको बता दें कि ये फिल्म साल 2012 में ब्लॉकबस्टर साबित हुई अक्षय कुमार और परेश रावल स्टारर OMG की सीक्वल फिल्म नही बल्कि स्पिरिचुअल सीक्वल है, मतलब यह ओ माय गॉड फिल्म का अगला पार्ट तो है लेकिन इसका पिछले पार्ट से कोई संबंध नहीं है। 

2012 में रिलीज हुई ‘ओह माय गॉड’ में परेश रावल के नास्तिक से आस्तिक बनने की कहानी को दिखाया गया था। फिल्म में कान्हा बनकर अक्षय कुमार परेश रावल के केस को लड़ने में उनकी मदद करते नज़र आये थे। लेकिन ओ माय गॉड 2 की कहानी बिल्कुल अलग है। इस फिल्म में परेश रावल की जगह पंकज त्रिपाठी को लिया गया है और वह भगवान पर पूरी आस्था रखते हैं। 

सेक्स एजुकेशन पर आधारित हैं ‘ओएमजी 2’ फिल्म की कहानी! 

बता दे ओ माय गॉड 2 फिल्म की कहानी सेक्स एजुकेशन पर आधारित है, इस फिल्म में ‘एडल्ट एजुकेशन’ को लेकर खुलकर बात की जाएगी, जिस पर आज भी लोग बातें करने से लोग बचते हैं। यह एक ऐसा मुद्दा है जिसके बारे में हर कोई जानता है लेकिन इसके बारे में खुलेआम बात करने से हर कोई किनारा करता है। 

अमित राय ने डायरेक्ट में बनने वाली ये पूरी फिल्म कोर्ट रूम ड्रामा है, जैसे इसकी प्रीक्वेल ओएमजी थी, बस फर्क इतना है कि उसमें अक्षय कुमार कृष्ण भगवान के अवतार में परेश रावल की मदद करते नजर आए थे और इसमें शिव के गण के किसी दूत बनकर शिवभक्त कांति लाल यानी पंकज त्रिपाठी की मदद करने के लिए आने वाले है। 

‘गदर 2’ से होगा ‘ओ माय गॉड 2’ का क्लैस! 
OMG 2 - Official Teaser | Akshay Kumar, Pankaj Tripathi, Yami Gautam
omg2 vs Gadar 2

बताते चलें कि ओमजी 2 में अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी के अलावा यामी गौतम, पवन मल्होत्रा, अरुण गोविल और गोविन्द नामदेव भी नजर आने वाले हैं। 

जानकारी के लिए आपको बता दे जिस दिन अक्षय कुमार की OMG 2 रिलीज होने वाली है, उसी दिन बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सनी देओल की भी ‘गदर 2’ फिल्म रिलीज होने वाली है, गदर 2 साल 2021 में आई गदर की सीक्वल है। बता दे ये दोनों फिल्में 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, अब देखना यह होगा कि गदर 2 और OMG 2 में से कौन सी फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब होती है। 

Leave a Comment