[ Yeh Jawani Hai Deewani ] ये जवानी है दीवानी को रिलीज हुए अब 10 साल हो चुके हैं। 10 साल पूरे होने की खुशी में फिल्म की पूरी टीम एक साथ नजर आई है। बीती रात को यह पार्टी हुई थी जिसमें दीपिका पादुकोण, रणवीर कपूर, आदित्य रॉय, कल्कि कोचलिन ने फिल्म की पूरी टीम के साथ में पार्टी की है। पार्टी की पिक्चर्स फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में शेयर की हैं और फोटोज का कैप्शन है लास्ट नाइट। यह फिल्म 31 मई 2013 को सिनेमा हॉल में रीलीज हुई थी। इस फोटो में सभी लोग बहुत ही खुश नजर आ रहे हैं। दीपिका पादुकोण ने भी कल रात की फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में शेयर की हैं और उन्होंने अपने फिल्म के किरदार नैना तलवार का एक डायलॉग को फोटोज के कैप्शन में लिखा है- यादें मिठाई के डिब्बे की तरह होती हैं। एक बार खुला तो सिर्फ एक टुकड़ा नही खा पाओगे।
“क्या लिखा फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी (Ayan mukharjee) ने Yeh Jawani Hai Deewani पर”
फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी फिल्म के एक छोटे सीन के साथ एक नोट को भी शेयर करते हैं कि:- इस फिल्म के लिए मेरे दिल में हमेशा एक खास जगह रहेगी। आज इतने सालों बाद मैं पूरे कॉन्फिडेंस से कह सकता हूं कि इस फिल्म को बनाने का एक्सपीरियंस मेरी जिंदगी का सबसे मजेदार एक्सपीरियंस रहा था। लोगों ने इस फिल्म को इसकी खूबियों और कमियों के साथ तहे दिल से अपनाया। हालांकि, मैंने इस फिल्म को कभी भी एक सिटिंग में शुरू से आखिरी तक कभी नहीं देखा। उन्होंने आगे लिखा- इस फिल्म में वो सब कुछ था जो मैंने 20 साल की उम्र में एक्सपीरियंस किया। जिंदगी में कुछ करने का पागलपन, रोमांस, दोस्ती। मैं इस फिल्म को कुछ सालों बाद पीछे पलटकर अपने पुराने दिनों की याद की तरह देखना चाहूंगा।इस फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी हैं। इस फिल्म के राइटर अयान मुखर्जी और हुसैन दलाल हैं तथा फिल्म के प्रोड्यूसर हीरू यश जौहर व करण जौहर हैं ,जिन्होंने इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन के बैनर के तले किया था।
“कैसे बनी फिल्म और क्या रहा फिल्म का कलेक्शन”
बता दें कि ये जवानी है दीवानी फिल्म ( Yeh Jawani Hai Deewani ) एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। फिल्म की कहानी 2 लोगों के इर्द गिर्द घूमती हुई नजर आती है। ये जो 2 लोग हैं वह एक ट्रैकिंग यात्रा के दौरान एक दूसरे से मिलते हैं जहां पर दोनो को एक दूसरे से प्यार हो जाता है। फिर वह एक दूसरे से अलग हो जाते हैं और कुछ समय बाद दोनो एक दोस्त की शादी में मिलते हैं। शादी में वह दोनो फिर एक दूसरे कि तरफ आकर्षित होते हुए नजर आते हैं परंतु वह दोनो अपना दिल फिर नही तोड़ना चाहते थे तो उन्होंने एक दूसरे से दूरी बनाए रखी। यह कहानी ऐसे ही चलती रहती है। फिल्म के लास्ट सीन में बन्नी और नैना एक साथ पेरिस में होते हैं और अपने दोस्तों से फोन पर कांफ्रेंस कॉल में बात करते हैं और एक दूसरे को हैप्पी न्यू इयर की बधाइयां देते हैं। इस फिल्म का बजट लगभग 40 करोड़ का था, परंतु इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया फिल्म ने 320 करोड़ की कमाई की है। 59वें फिल्मफेयर अवार्ड्स में , ये जवानी है दीवानी को सर्वश्रेष्ठ फिल्म , सर्वश्रेष्ठ निर्देशक (अयान मुखर्जी), सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (रणवीर कपूर), सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (दीपिका पादुकोण), सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री (कल्कि कोचलिन) और सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता (आदित्य रॉय) सहित 10 प्रमुख नामांकन प्राप्त हुए।
“Yeh Jawani Hai Deewani फिल्म के गाने”
- “बदतमीज दिल “
- “कबीरा “
- “सुभान अल्लाह”
- “दिल्लीवाली गर्लफ्रेंड “
- “बालम पिचकारी “
- “घाघरा”
- “इलाही “।
Also Read