Sara Ali Khan और Vicky Kaushal अपनी आने वाली फिल्म Zara Hatke Zara Bachke के लिए पहुंचे मंदिर। जैसा की सभी जानते हैं की सारा और विक्की की नई फिल्म रिलीज होने वाली है 2 जून 2023 शुक्रवार के दिन। इनकी नई फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ आने वाली है, कुछ ही दिन पहले इस मूवी का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था। हालांकि इस मूवी के ट्रेलर को लोगों ने कुछ खास पसंद भी नहीं किया है। इस मूवी का एक सॉन्ग ही लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है। कुछ लोगों का मानना है की यह मूवी कुछ ज्यादा कमाल नही कर पाएगी।
Sara Ali Khan और Vicky Kaushal कब पहुंचे मंदिर और क्यों
सारा अली खान और विक्की कौशल को एक साथ मध्यप्रदेश उज्जैन के महाकाल मंदिर में एक साथ देखा गया, जिसमें सारा अली खान का सादा और सिंपल रूप लोगों को बहुत पसंद आया और कई लोगों ने उनकी तारीफ भी की। बताया जा रहा है की सारा ने शिवलिंग पर दूध भी चढ़ाया और भस्म आरती में भी शामिल हुई। सारा और विक्की दोनो ने अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए भगवान से अर्जी लगाई है और जय भोलेनाथ के नारे भी लगाए हैं। यह सब उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट में भी देखा जा सकता है।
क्यूं हो रही हैं एक्ट्रेस Sara Ali Khan ट्रोल
सारा के मंदिर पहुंचते ही और इंस्टाग्राम पर उनकी पोस्ट देखने के बाद कई लोगों ने उनकी तारीफ की और साथ ही साथ कई लोगों ने सारा को ट्रोल भी किया है। एक यूजर ने लिखा की अगर आप खराब मूवी बनाओगे तो आपको प्रेयर्स की ही जरूरत पड़ेगी। सारा के मंदिर में जाने से उनके मुस्लिम फैंस को यह बात बिलकुल भी पसंद नही आई है उनके मुस्लिम फैंस उन पर ताने कश रहे हैं। मुस्लिम लोग लिखते हैं की ‘आपके अब्बू ने आपकी ठीक से परवरिश नही की है तभी आप मंदिर में हाथ जोड़े बैठी हैं’। साथ ही दूसरे ने कमेंट किया है ‘कि आपके पिता एक मुस्लिम हैं और आप मंदिर में पूजा कर रही हैं ,शर्म आती है काश आपकी अच्छी परवरिश हुई होती’।
Sara Ali Khan
सारा अली खान एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं जिनके पिता सैफ अली खान और माता अमृता सिंह हैं। इनका जन्म 12 अगस्त 1995 में मुंबई में हुआ था। इन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत 2018 से सुशांत सिंह राजपूत के साथ ‘केदारनाथ’ मूवी से की जिसमें की काफी सफलता प्राप्त हुई। उसके बाद 2018 में ‘सिम्बा’, 2020 में ‘लव आजकल’, 2020 में ‘कुली नंबर 1’, 2021 में ‘अतरंगी रे’ में नजर आई हैं।
Sara Insta
Vicky kaushal
विक्की कौशल का जन्म 16 मई 1988 में मुंबई में हुआ। इन्हे पुरुस्कार विजेता ‘मसान’ के नाम से भी जाना जाता है। विक्की कौशल को ‘उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक’ फिल्म में उनके बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्टर का ‘राष्ट्रीय पुरस्कार’ भी दिया गया है।
Vickey Insta
Vicky Kaushal ki movies
- 2012 -लव शव ते चिकन खुराना
- 2013- गीक आउट
- 2015- बॉम्बे वेलवेट
- 2015- मसान
- 2016- ज़ुबान
- 2016- द हीरो- ए बोलीवुड स्टोरी
- 2016- रमन राघव 2.0
- 2016 -मनमर्ज़ियाँ
- 2018- लव पर स्क्वेयर फुट
- 2018 -राज़ी,लस्ट स्टोरीज़,संजू,मनमर्जियां
- 2019 -उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक
- 2020 -भूत – पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप
- 2021- सरदार उधम
- 2022-गोविंदा नाम मेरा।