Junior Asia Cup Hockey 2023: भारतीय टीम ने रचा इतिहास

Bavaali post

Updated on:

2023 Men's Hockey Junior Asia Cup

जूनियर मेन्स ऐशिया हॉकी कप में भारत ने पाकिस्तान को चौथी बार हराकर जीता खिताब, साथ ही वर्ल्ड कप के लिए भी हुए क्वालीफाई।

Junior Asia Cup Hokey 2023

Junior Men's Asia Cup Hockey: India beat Pakistan 2-1 in final to clinch fourth title

ओमान के सलालाह में खेले जा रहे जूनियर एशिया कप हॉकी के फाइनल मुकाबले में भारत ने बहुत ही अच्छा खेल दिखाया है। भारत ने पाकिस्तान को 2-1 से हराकर सिकस्त दी है। भारतीय टीम ने साथ ही साथ इतिहास भी रच दिया है। भारत ने यह खिताब चौथी बार जीता है जबकि पाकिस्तान इस खिताब को बस 3 ही बार जीता है। भारत ने खिताब को 2004,2008,2015 तथा अब 2023 में भी जीता है जबकि, पाकिस्तान ने इसे 1987,1992 और 1996 में जीता था।

India vs Pakistan hockey final match

junior asia cup hockey 2023

इस एशिया कप का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच में था। 1 जून 2023 को गुरुवार के दिन यह मुकाबला हुआ जिसमें, की भारत में शानदार जीत हासिल की है। भारत ने पाकिस्तान को 2-1 से हराया है। यह एशिया कप 8 साल बाद आयोजित हुआ था। इस से पहले यह मैच 2015 में खेला गया जो की मलेशिया में हुआ था। उस समय भी विनर भारतीय टीम ही रही थी। फाइनल में पहुंचने के लिए दोनो टीमों ने सेमीफाइनल में बहतरीन प्रदर्शन दिखाया जिसमें कि, टीम इंडिया ने साउथ कोरिया 9-1 से तथा पाकिस्तान ने मलेशिया को 6-2 से हराया था।

junior asia cup hockey 2023

फाइनल मैच में भारतीय खिलाड़ी अंगद वीर सिंह ने 12 वें मिनट में तथा अराइजीत सिंह हुंडल ने 19 वें मिनट में गोल किए। जबकि प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान ने 37 वें मिनट में गोल किया। यह गोल बशारत अली ने किया। इस मैच को देखने के लिए भारी संख्या में लोग आए हुए थे। आखिरी पलों में पाकिस्तान ने बहुत आक्रामक अंदाज में हॉकी को खेला परंतु उनके हर वार को भारतीय टीम के गोलकीपर मोहित एच एस की अगुवाई में भारतीय टीम के डिफेंस ने बहुत अच्छा रोका। भारत ने इस जीत के साथ मलेशिया में होने वाले जूनियर हॉकी विश्वकप के लिए भी क्वालीफाई कर दिया है। पाकिस्तान को 50 वें मिनट में पैनल्टी कॉर्नर मिला था परंतु टीम बराबरी के गोल नही कर पाई। साथ ही 4 मिनट बाद लगातार 2 और पैनल्टी कॉर्नर मिले परंतु सफलता हाथ न आई। इस जीत के साथ भारत सबसे ज्यादा बार यह टूर्नामेंट जीतने वाला देश बन गया है। भारत और पाकिस्तान ग्रुप मैच में भी आमने-सामने हुए थे, जहां दोनों टीमों ने एक-एक गोल किया था और मैच ड्रॉ हुआ था।

Also Read: Mukesh Ambani की बहु Shloka Ambani फिर से बनी मां

Leave a Comment